बीते 24 घंटे में कोरोना के 21,411 नए मामले किए गए दर्ज, 67 मरीजों ने तोड़ा दम
Corona Update: भारत में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन केसों की संख्या में इजाफा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona In India) के 21,411 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 20,726 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुकें हैं। 67 मरीज की मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया है। इससे अब कुल मामलों संक्रिमतों की संख्या 4,38,68,476 हो चुकी है। सक्रिय मामले 1,50,100 हो चुकें हैं, कुल रिकवरी की संख्या 4,31,92,379 हो चुकी है, कुल मौत का आंकड़ा 5,25,997
बीते 24 घंटे में कोरोना के 21,411 नए मामले दर्ज
वहीं अबतक देश में वैक्सीनेशन (Corona In India) के आंकड़े की बात की जाए तो 2,01,68,14,771 डोज लगाई जा चुकीं हैं। देश में लगातार कोरोना के मामले में होते हुए इजाफे के साथ दैनिक मरीजों की संख्या में वृद्धि होती नजर आ रही है। बात की जाए संक्रमण दर की तो दैनिक मरीजों के आंकड़े में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वहीं बीते शुक्रवार को भी देशभर में कुल 21,880 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 60 लोगों की मौत हो गई थी।
कोरोना से संक्रमित 67 मरीजों ने तोड़ा दम
सबसे पहले बात करें महाराष्ट्र की तो बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona In India) के 2,515 नए मामले सामने आए हैं और 2,449 कोरोना से ठीक होकर रिकवर हो चुकें हैं,वहीं 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है इससे अब सक्रिय मामलों की संख्या 14,579 हो चुकी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 712 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं कोरोना से ठीक होकर 593 मरीज रिकवर हो चुकें हैं और 1मरीज की मौत दर्ज की गई है इससे अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,327 हो चुकी है।
रिपोर्ट- अंजलि