‘रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं’,भतीजे से मुकाबले पर ये क्या बोल गए सीएम बघेल
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग लगभग खत्म हो चुकी है। दूसरे चरण के मतदान में दोपहर तीन बजे तक प्रदेश में 55.31% मतदान दर्ज किया गया है। लेकिन इसी बीच वोटिंग करने के लिए पाटन विधानसभा सीट पहुंचे प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने अपने भतीजे और पाटन विधानसभा सीट से ही BJP उम्मीदवार विजय बघेल को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया है कि जिसके चलते अब उनकी काफी चर्चा हो रही है। तो क्या कुछ कहा है उन्होंने चलिए आपको विस्तार से बताते है।
साल 2023 के पांच विधानसभा चुनावों में इकलौते 2 चरणों में संपन्न होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग अब लगभग पूरी हो चुकी हैं। कुल 90 विधानसभा सीटों वाले राज्य छत्तीसगढ़ में 22 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस अभी से सत्ता वापसी की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष में बैठी भाजपा भी इस बार सत्ता परिवर्तन का दम भरती दिखाई दे रही है। लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का चुनावी परिणामों को लेकर एक बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने ही भतीजे और दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल पर तंज मारते दिखाई दे रहे हैं।
‘रिश्ते में हम बाप लगते हैं…’ – भूपेश बघेल
आज दुर्ग जिले की पाटन सीट पर मतदान करने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब पत्रकारों ने बातचीत के दौरान पूछा कि इस बार पाटन विधानसभा सीट पर चाचा-भतीजा में कौन भारी पड़ने वाला है ? तो इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हंसते हुए तंज लहजे में जवाब दिया कि रिश्ते में हम बाप लगते हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ रही है। जहां ओबीसी बहुल इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है। यानी कि पाटन विधानसभा सीट पर चाचा-भतीजे आमने-सामने हैं। चुनावी विशेषज्ञों का मनना है कि चाचा-भतीजे का ये मुकाबला खासा दिलचस्प रहेगा। बता दें कि विजय बघेल वर्तमान में भाजपा से सांसद हैं।
आखिरी में बताते चलें कि मतदानों का परिणाम तीन दिसंबर को आएगा। छत्तीसगढ़ में पहले फेज के लिए 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुए थे। पहले फेज में 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी। वहीं दूसरी फेज में 3 बजे तक 55.31% वोटिंग हुई जो प्रतिशत के हिसाब से काफी कम है।