15 मिनट की राइड में Uber ने वसूले शख्स से 32 लाख रुपये, युवक के उड़े होश!

Share

आज के समय में लोगों का ट्रैवल करना काफी आसान हो गया कैब करो और चुटकियों में घर पहुंचो लेकिन इस ऑनलाइन कैब बुकिंग के जरिए सफर करना मंहगा भी साबित हो जाता है जी हां आपको सावधान करते हुए एक ऐसी खबर बताने जा रहें हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल मामला इंग्लैंड के मैनचेस्टर का जहां एक उबर ड्राइवर ने सफर करने वाले एक शख्स से किराए के तौर पर 100 नहीं 200 नहीं बल्कि 32 लाख रूपये चार्ज किए।

एक 22 साल के ओलिवर कापलान नाम के शख्स ने ग्रेटर मैनचेस्टर में हाईट से एश्टन-अंडर-लिने के लिए उबर कैब बुक की। यात्रा शुरु होने से पहले उसे करीब 921 रुपए का कोट दिया गया था, लेकिन जब यात्रा खत्म की और जब उनसे भाड़ा चार्ज किया गया तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद ओलिवर ने इसकी शिकायत कंपनी को की जिसके बाद कंपनी इस बात पर खुद हैरान थी लेकिन बाद में पूरी स्थिति को समझा गया।

जांच में पता लगा कि ओलिवर ने ड्रापिंग के लिए जहां का पता डाला था वो ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के पास का था। जिसकी दूरी मैनचेस्टर शहर से करीब 16000 किलोमीटर बताई गई है। बाद में जब मामला समझ में आ गया तो उबर ने ओलिवर से 10.73 पाउंड चार्ज किए। मामले को लेकर उबर ने कहा है कि जैसे ही ओलिवर की ओर से कंपनी के समझ मामले को उठाया गया उन्होंने तुरंत गलती ठीक कर दी। कंपनी ने कहा कि किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *