Bihar: अवैध हथियारों के खिलाफ भागलपुर और कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Illegal arms recovered
Illegal arms recovered: बिहार के भागलपुर और कटिहार में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की है। भागलपुर में जहां पुलिस ने अवैध हथियारों के तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं कटिहार में पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस कार्रवाई के क्रम में पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
तीन आरोपियों के घर छापेमारी
शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर को मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार के बारे में गुप्त सूचना मिली। सूचना का सत्यापन करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी में और पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द मोहल्ले के राजा बाबू, निखिल रंजन एवं मणिकांत चौधरी के घर छापेमारी की।
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
इस तीनों के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए। पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह तीनों हथियार तस्करी का काम करते हैं। गिरफ्तार आरोपियों में राजा बाबू निखिल रंजन मणिकांत चौधरी से अभी भी पूछताछ जारी है। वहीं पुलिस ने तीनों के घर से दोनाली बंदूक, एक नाली बंदूक, राइफल, देसी कट्टा, पिस्टल, बिना बट का एयर गन, कारतूस आदि बरामद किए हैं।
कटिहार में भी पुलिस को मिली सफलता
वहीं कटिहार पुलिस ने रोशना ओपी थाना क्षेत्र में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। यहां अर्ध निर्मित हथियार सहित हथियार और कारतूस बनाने के कई उपकरण भी बरामद हुए हैं। कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि शंकर कुमार ने बताया कि कल रोशना ओपी थाना क्षेत्र के जांदा उच्च विद्यालय के सामने बुलेट पर सवार तीन युवक हथियार लहराकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे और हवाई फायरिंग भी कर रहे थे।
अवैध गन फैक्ट्री का किया खुलासा
उन्होंने कहा, पुलिस ने इस घटना की सूचना मिलते ही एक आरोपी को पकड़ा। दो अन्य युवक भागने में सफल रहे। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गणेश चौधरी बताया। साथ ही पकड़े गए युवक से गहराई से पूछताछ करने पर बताया की उनके घर में ही हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री है। इस पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। पकड़े गए युवक के पास से देशी कट्टा, बुलेट मोटरसाइकिल सहित मिनी गन फैक्ट्री से कई अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने में प्रयुक्त कई छोटी बड़ी मशीन बरामद की गईं। दो अन्य युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्टःईशु राज, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
रिपोर्टः तौकीर रज़ा, संवाददाता, कटिहार, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar Breaking: तेजस्वी पर गिरेगी गाज! कहां तक पहुंचेगी विभागीय जांच की आंच?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”