
Glamour ग्लैमर की दुनिया में तेजी से स्मार्टफोन Smartphone का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन स्मार्टफोन से बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि उनका स्मार्टफोन स्लो चार्ज Slow Charge होता है. जिसकी कई वजहें रहती हैं. मार्केट में आने वाले नए स्मार्टफोन में मिलने वाली अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग Ultra Fast Charging की वजह से यूजर्स को अपना फोन स्लो लगने लगता है.
तेज चार्जिंग के तरीके
इस बीच कुछ ऐसे तरीके होते हैं, जिन्हें अपनाने से चार्जिंग तेज होने लगती है. हम आपके लिए ऐसे ही कुछ तरीके लेकर आए हैं. आइए जानते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने के तरीके.
फास्ट चार्जर (Fast Charger)
चार्जिंग को तेज करने का सबसे आसान तरीका फास्ट चार्जर होता है. हमें एक फास्ट चार्जर खरीदना होता है. फास्ट चार्जर की मदद से अपने फोन को तेजी से चार्ज कर सकते हैं. इस तरह के चार्जर या पावर एडॉप्टर खरीदते हुए हैंडसेट की चार्जिंग सपोर्ट का ध्यान जरूर रखें. सभी डिवाइस अलग-अलग चार्जिंग सपोर्ट के करती है.
इसके अलावा हमारे स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर होते हैं, जो दूसरों के मुकाबले ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं. अगर चार्जिंग के वक्त आप WIFI, Bluetooth इस तरह के दूसरे फीचर्स ऑफ करेंगे, तो फोन तेजी से चार्ज होगा. ये सभी फीचर्स ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं. जिससे हम बैटरी को ज्यादा खर्च होने से बचा सकते हैं.
Airplane पर ड़ाले मोबाइल
वहीं, जब हम अपने फोन को चार्जिंग पर लगाए तो फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल देना चाहिए. इससे फोन के फीचर्स का कनेक्ट कट जाता है. फोन की बैटरी ज्यादा खर्च नहीं होती. फोन को तेजी से चार्ज करने का एक यह भी तरीका होता है. ऐसा करने से बैटरी का यूज घट जाता है.
चार्जिंग के समय फोन को यूज नहीं करना चाहिए
दूसरे, जब हम अपने फोन को चार्ज करते हैं तो हम फोन से बातें करते रहते हैं या मूवी देखते रहते हैं. ऐसे में चार्जिंग के साथ बैटरी कंजम्पशन भी बढ़ जाता है. इस वजह से फोन को चार्ज होने में ज्यादा वक्त लगता है. अगर आप चार्जिंग के वक्त हैंडसेट यूज नहीं करेंगे, तो डिवाइस ज्यादा तेजी से चार्ज होगा. इसके अलावा हमें अपना डाटा केबल कंपनी का ही खरीदना चाहिए. जिससे मोबाइल को भी किसी तरह का नुकसान न हो.