पांचवें ICC चेयरमैन के रूप में जय शाह निभाएंगे जिम्मेदारी
ICC: जय शाह आज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन का पद संभालेंगे। वे इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचने वाले पांचवें भारतीय हैं। जय शाह का चयन 27 अगस्त 2024 को निर्विरोध रूप से किया गया था। इससे पहले वे बीसीसीआई के सचिव के रूप में कार्यरत थे। आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के लिए उन्हें बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ा है।
जय शाह मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिन्होंने इस बार चेयरमैन पद के लिए दावेदारी नहीं पेश की। ग्रेग बार्कले का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है, जिसके बाद अब जय शाह यह जिम्मेदारी निभाएंगे। 2014 में आईसीसी ने प्रेसिडेंट का पद समाप्त कर चेयरमैन पद की शुरुआत की थी। उस से पहले एन श्रीनिवासन चेयरमैन बने थे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल
जय शाह से पहले चार भारतीय आईसीसी में शीर्ष पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। सबसे पहले 1997 में जगमोहन डालमिया आईसीसी अध्यक्ष बने और 2000 तक इस पद पर रहे। इसके बाद 2010 से 2012 तक शरद पवार ने अध्यक्ष पद संभाला। एन श्रीनिवासन 2014 में आईसीसी चेयरमैन बने और 2015 तक इस भूमिका में रहे। शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक आईसीसी चेयरमैन रहे, जो भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी।
जय शाह के नेतृत्व में आईसीसी और वैश्विक क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है। बीसीसीआई सचिव के तौर पर उनका कार्यकाल प्रभावशाली रहा है। अब देखना होगा कि आईसीसी चेयरमैन के रूप में वे किस तरह की नीतियां और योजनाएं लेकर आते हैं।
यह भी पढ़ें : खरीफ सीजन के दौरान पंजाब में पराली जलाने के मामलों में 70% की कमी दर्ज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप