ICC ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जेलेंस्की बोले यह तो शुरूआत है

Share

ICC के जजों ने यूक्रेन के मामले में रूस के राष्ट्रपति पुतिन को बड़ा झटका दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट यानी ICC ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। इसको लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ICC के इस फैसले का स्वागत किया है। जेलेंस्की ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा है यह ICC का ऐतिहासिक फैसला है, जिससे ऐतिहासिक जिम्मेदारी शुरू होगी। उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ शुरूआत है।

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन दोनों के बीच छिड़ी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच आईसीसी ने पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए है।

पुतिन पर आरोप

आईसीसी ने बताया कि यूक्रेनी बच्चों को गैरकानूनी तरीके से उनके देश से बाहर निकाला गया। इसके कारण ही पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रूस ने युद्ध छेड़ने के बाद यूक्रेनी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया है। पुतिन के साथ-साथ रूसी बाल अधिकार आयुक्त मारिया लावोवा-बेलोवा की गिरफ्तारी के लिए भी वारंट जारी किया गया है। आपकों बता दें कि रूस आईसीसी का मेंबर नहीं है।

बाइडेन बोल, फैसला बिल्कुल उचित है

अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट के पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बाइडेन ने आईसीसी की पुतिन के खिलाफ जारी वारंट को सही ठहराया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बहुत मजबूत पॉइंट है। उन्होंने कहा कि इंटरेशनल क्रिमिनल कोर्ट का ये फैसला बिल्कुल उचित है।

यह तो सिर्फ शुरूआत है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने आईसीसी के इस फैसले की सरहाना की है। इस फैसले को जेलेंस्की ने ‘ऐतिहासिक’ फैसला बताया है। जेलेंस्की ने ट्वीटर पर वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करना सिर्फ एक शुरुआती कदम है। अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय का फैसला रूस के आक्रमण पर न्याय बहाल करने की दिशा में पहला कदम है।

ये भी पढ़ें: चीन की पनडुब्बियों का शिकार करने को तैयार भारतीय नौसेना, अमेरिकी ‘किले’ में पहुंचा सबसे बड़ा शिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *