खेलराजनीति

BJP ने INDIA की जीत पर जताया भरोसा, कांग्रेस ने भी टीम इंडिया के बहाने लपका मौका, कहा- जीतेगा इंडिया

World Cup Final Ind Vs Aus: वर्ल्ड कप क्रिकेट में आज अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फ़ाइनल मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया की शुरूआत थोड़ी लड़खड़ाई जरूर थी लेकिन फिलहाल स्टेबल होकर भारत की टीम स्टेबल होकर खेल रही है.

मैच से पहले देशभर में क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने टीम इंडिया को चीयर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया है.

पार्टी ने लिखा, ”कम ऑन टीम इंडिया…हमें तुम पर भरोसा है.”

बीजेपी के इस ट्वीट पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने रचनात्मक प्रतिक्रिया दी है.

https://twitter.com/INCIndia/status/1726153502270075378?s=20

कांग्रेस ने लिखा, ”सही कहा, जीतेगा इंडिया”.

कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ है. गठबंधन ने बेंगलुरु की बैठक में अपना नाम रखा था. यहां ‘इंडिया’ का अर्थ है इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस.

टीम इंडिया की जीत के बहाने कहा जा सकता है कि कांग्रेस ने बीजेपी को वर्ल्ड कप के साथ 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर भी चुनौती दे डाली हैं.

Related Articles

Back to top button