ICC Cricket World Cup 2023: 1975 से अब तक की दास्तां
ICC Cricket World Cup 2023: 2023 वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला यानी… फाइनल आज मेजबान भारत और पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।दोनों टीमें दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों ने 2003 वनडे विश्व कप के फाइनल की भी मेजबानी की थी। तब कंगारू ने 125 रन से जीत हासिल की थी। जिसके बाद आज(19 नवंबर) को सभी देशवासियों की आंखे भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप की ट्राफी उठाए देखना चाहती है। इस मौके पर आईए जानते है लोगों के दिलों पर राज करने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरूआत कैसे हुई।
किक्रेट वर्ल्ड कप की शुरूआत
विश्वभर में मशहूर क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए साल 1975 काफी महत्वपूर्ण है। इसी साल वनडे वर्ल्ड कप पहली बार इंग्लैंड में खेला गया था। उस समय इसे प्रूडेंशियल कप कहा जाता था। सात जून से 21 जुलाई तक खेली गई इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में रखा गया था। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को सीधे सेमी फ़ाइनल में प्रवेश दिया गया था। बात दें कि उस समय 60 ओवर का एक मैच होता था। पहले वर्ल्डकप का पहला मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया था। इसी मैच में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने करियर की सबसे धीमी पारी खेली थी। पहले मैच में गावस्कर ने 174 गेंदो में सिर्फ 36 रन बनाए थे। गावस्कर इस मैच में नाबाद रहे थे उनकी इस धीमी पारी के कारण ही भारत को पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों 202 रनों के बड़े अंतर से हार मिली थी। कहा जाता है कि वनडे क्रिकेट का विरोध करने के लिए गावसकर ने ऐसी धीमी पारी खेली थी। इस विश्व कप में भारत के कप्तान थे श्रीनिवास वेंकटराघवन।
हालांकि ईस्ट अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल की। और इस मैच में सुनील गावसकर ने 86 गेंद पर नाबाद 65 रनों की पारी खेली और पारी में नौ चौके भी लगाए। भारत इस विश्व कप में सिर्फ़ एक मैच जीत पाया, वो भी ईस्ट अफ़्रीका के ख़िलाफ़।
पहला सेमी फ़ाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ
पहले ग्रुप से इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमें सेमी फ़ाइनल में पहुँचीं, तो दूसरे ग्रुप से मौक़ा मिला वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया को। पहला सेमी फ़ाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की। कम स्कोर वाले इस मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम सिर्फ़ 93 रन बनाकर आउट हो गई। जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल करने के लिए छह विकेट गंवा दिए।
दूसरे सेमीफ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ ने पांच विकेट से की जीत हासिल
दूसरे सेमीफ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ की टीम का मुक़ाबला था न्यूज़ीलैंड से। वेस्टइंडीज़ की टीम को विश्व कप का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था और उसने निराश भी नहीं किया। वेस्टइंडीज़ ने पांच विकेट से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए न्यूज़ीलैंड ने 158 रन बनाए। वेस्टइंडीज़ ने पांच विकेट गँवाकर की लक्ष्य हासिल कर लिया। कालीचरण ने 72 और ग्रीनिज़ ने 55 रनों की शानदार पारी खेली।
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
फ़ाइनल में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वेस्टइंडीज़ का मुक़ाबला हुआ ऑस्ट्रेलिया से। मैच काफ़ी रोमांचक था और इस ऐतिहासिक मैच में पहला विश्व कप जीतने का गौरव हासिल किया वेस्टइंडीज़ ने। कप्तान क्लाइव लॉयड की अगुआई में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और 17 रनों से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज़ ने क्लाइव लॉयड के शानदार शतक (102) और रोहन कन्हाई के 55 रनों की मदद से 60 ओवर में आठ विकेट पर 291 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी चुनौती दी। लेकिन उनकी टीम 58.4 ओवर में 274 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के पाँच बल्लेबाज़ रन आउट हुए।
यह थी वर्ल्ड कप के शुरूआत की पूरी दास्तां। अब जानकारी देते है आज के विश्व कप की जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं।
भारत चौथी और ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार खेलेगा वर्ल्ड कप का फाइनल
बता दें कि भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टीम ने 7 में से 5 फाइनल जीते हैं।ऑस्ट्रेलिया पिछले 27 साल से वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं हारा है। टीम ने पिछले 24 साल में अपने सभी 4 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में आखिरी हार 1996 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए हैं कुल 150 वनडे
दोनों टीमें आखिरी बार इसी वर्ल्ड कप के 5वें लीग मैच में आमने-सामने हुई थीं। तब मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। इस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 150 वनडे खेले गए हैं। भारत ने 57 और ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते। 10 मैच बेनतीजा रहे।
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने क्रिकेट के सबसे बड़े फाइनल में जगह बना ली है। वनडे वर्ल्ड कप का ये मुकाबला आज दोपहर 2:00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 1 लाख 32 हजार की दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट का फाइनल होगा।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन कौन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें: नवीन उल हक ने खोले राज, WC के दौरान विराट कोहली ने उनसे कहा…
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK