Hyundai Aura E CNG कार अपने दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत  

Hyundai Aura E CNG
Share

Hyundai Aura E CNG: नई CNG कार खरीदना चाहते है. तो कंपनी ने आपके लिए हुंडई ऑरा CNG का सबसे सस्ता मॉडल लॉन्च कर दिया है.  ये सीएनजी कार आपको सिंगल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी. ये कार आपको काफी पसंद आने वाली है. और इसे आप अपनी Wishlist में रख सकते है. हुंडई ने इसे सिंगल सिलेंडर के साथ पेश किया है. आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में ।

Hyundai Aura E CNG: फीचर्स

ऑरा सीएनजी में 1.2 लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन की पावर मिलती है. यह कार सीएनजी पर 69hp और 95Nm और पेट्रोल पर 83hp और 114Nm की पावर जेनरेट करती है.और अब ऑरा के E, S और SX वेरिएंट में सीएनजी ऑप्शन मिलेगा. साथ हीस्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Hyundai Aura E CNG: कीमत

इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो ऑरा सीएनजी E सीएनजी को 7.49 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. और Aura E CNG मॉडल 82,000 रुपये सस्ता है।

ये भी पढे़ं-Maruti Suzuki : क्या आपका गाड़ी खरीदने का सपना सपना ही रह गया, तो खरीदें ये सस्ती गाड़ियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *