फिल्म ‘फाइटर’ में पहली बार संग दिखेंगे ऋतिक-दीपिका, 26 जनवरी 2023 को होगी रिलीज़
मुंबई: सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म फाइटर की रिलीज़िग डेट, शूटिंग शुरू होने से पहले ही सामने आ गई है। यह फ़िल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी। इस फ़िल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण, पहली बार साथ नज़र आएंगे। पहले कहा जा रहा था कि यह फ़िल्म 2022 में रिलीज़ होगी लेकिन अब फैंस के इंतज़ार की अवधि बढ़ गई है। फ़िल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज़ की जाएगी।
ग्लोबल ऑडियंस का भी रखा गया है ध्यान
फ़िल्म में हवाई एक्शन और फाइटिंग सीन खूब नज़र आएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि यह भारत की पहली एरियल एक्शन फ़िल्म होगी। यही नहीं इस फ़िल्म के निर्माण में इंडियन्स के साथ-साथ ग्लोबल ऑडियंस का भी ध्यान रखा जा रहा है। हाल ही में ऋतिक ने दीपिका और सिद्धार्थ के साथ अपनी फोटोज़ शेयर की थीं, जिसके बाद से दर्शकों में फ़िल्म की रिलीज़िग डेट को लेकर काफी उत्सुकता थी। डेट सामने आने के बाद अब उन्हें थोड़ा सुकून मिला होगा।
ऋतिक रोशन इससे पहले भी डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ में साथ काम किया था। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थीं।
दीपिका ने जहाँ ‘पद्मावत’, पीकू, ‘बाज़ीराव मस्तानी’, ‘ओम शांति ओम’, ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं तो वहीं ऋतिक ने ‘काबिल’, ‘सुपर 30’, ‘कृष’, ‘जोधा-अकबर’, ‘कोई मिल गया’ जैसी फ़िल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार करने में कई सालों का समय लगा है। उम्मीद है सिद्धार्थ की सालों की मेहनत रंग लाएगी और दीपिका, ऋतिक की ये जोड़ी पर्दे पर ख़ूब धमाल मचाएगी।