Bihar Crime: टी-शर्ट से घोंटा था गला, नाखून से फोड़ी थीं आंखें
Horrific incident: आरा जिले के भोजपुर इलाके में मुफस्सिलल थाना क्षेत्र के बारा-बसंतपुर गांव से 11 जनवरी को एक शव बरामद किया गया था। शव को देखकर लगा रहा था कि किसी ने हत्या की घटना को भीभत्स तरीके से अंजाम दिया है। अब इस हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिफ्तार किया है। आरोपी ने जब पुलिस को हत्या के बारे में बताया तो वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। आरोपी ने महज पांच सौ रुपये के विवाद के लिए सिर्फ हत्या की घटना को अंजाम नहीं दिया बल्कि अपने नाखूनों से शव की दोनों आंखें भी फोड़ दी थीं.
एसपी ने दी मामले की जानकारी
घटना बिहार के भोजपुर की है। यहां मोहन उर्फ छोटक नामक युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया था। मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मामले में मृतक के चाचा विनोद सिंह ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। घटना के खुलासे के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था। जांच में अजय नामक युवक पर शक हुआ। इसके बाद तहकीकात की गई और अजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सिर्फ 500 रुपये के लिए की गई थी हत्या
बताया गया कि जब अजय ने घटना की बात स्वीकारी और घटना के बारे में विस्तार से बताया तो सुनने वाले सन्न रह गए। हत्या सिर्फ 500 रुपये के विवाद में हुई। दस जनवरी को अजय छोटक को बुलाकर ले गया था और इसके बाद दोनों ने गांव के पश्चिम बगीचा के पास बैठकर शराब पी। जब छोटक शराब के नशे में घुत हो गया तो अजय ने टी-शर्ट से उसका गला घोंटकर उसे मार डाला। इसके बाद हाथ के नाखूनों से उसकी दोनों आंखें फोड़ दीं। शव को तेलहन के खेत में छुपा दिया। अलगे दिन शव बरामद किया गया।
पुलिस ने टी-शर्ट की बरामद
बताया गया अभी तक की गई जांच में एक ही आरोपी की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बारा-बसंतपुर गांव के बधार स्थित खेत से हत्या में प्रयुक्त टी-शर्ट बरामद की है। टी-शर्ट पर लगे खून की जांच भी कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश ने नवनियुक्त शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, बोले… पूरा करेंगे वादा
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar