Advertisement

Valentine Day: शादी के लिए ऐसे चुने सही व्यक्ति, जानिए सद्गुरु की ये ख़ास टिप्स

Share
Advertisement

Valentine Day: हमारे जीवन का एक छोटा और अहम हिस्सा होता है हमारे रिश्ते और हमारी डेटिंग लाइफ। जिंदगी के इन छोटे से लम्हों को हसीन बनाने के लिए हमें एक अच्छे और योग्य पार्टनर की जरूरत होती है। आइये आज वैलेनटाइन डे के दिन सध्गुरु जी से जाने कि आखिर शादी के लिए एक सही पार्टनर कैसे चुना जाए।

Advertisement

सद्गुरु की बताई कुछ ख़ास बातें

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जी ने एक अच्छा पार्टनर चुनने के लिए कई ख़ास बातें बताई है। सद्गुरु जी के अनुसार, ‘प्रेम के मामले में सबसे पहले रोमांस का मतलब समझना जरूरी है। रोमांस का मतलब है कि आप मूल रूप से जीवन के सबसे सुंदर हिस्से की बात कर रहे हैं।

प्रेम में किसी इंसान का शरीर और भावनाएं दोनों शामिल होते हैं। विचार इनसे अलग होते हैं। कोई इंसान विचारों के स्तर पर किसी से खिलवाड़ कर सकता है और पीछे हट सकता है। ये बहुत लचीले होते हैं। लेकिन एक बार जब शरीर और भावनाएं शामिल होते हैं तो आपके अंदर उनकी छाप विचार प्रक्रिया से कहीं ज्यादा गहरी होती है। ‘

“लोग जरूरतें पूरी करने के लिए एक दूसरे से जुड़ते हैं”

सद्गुरु कहते हैं, ‘हम हर चीज को एक्सपायरी डेट दे रहे हैं, जिसमें इंसानी रिश्ते भी शामिल हैं. मौजूद दौर में रिश्ते जरूरतों पर आधारित हो गए हैं। लोग जरूरतें पूरी करने के लिए एक दूसरे से जुड़ते हैं। ये जरूरतें शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक या आर्थिक हो सकती हैं। लेकिन वो खास रिश्ता जिसे आप रोमांटिक कहते हैं, उसमें ज्यादातर समय रोमांस नहीं होता है। बस कुछ जरूरतें होती हैं।’

ऐसे चुने सही लाइफ पार्टनर

सद्गुरु के अनुसार, ‘प्रेम के मामले में सबसे पहले रोमांस का मतलब समझना जरूरी है। रोमांस का मतलब है कि आप मूल रूप से जीवन के सबसे सुंदर हिस्से की बात कर रहे हैं। प्रेम में किसी इंसान का शरीर और भावनाएं दोनों शामिल होते हैं। विचार इनसे अलग होते हैं. कोई इंसान विचारों के स्तर पर किसी से खिलवाड़ कर सकता है और पीछे हट सकता है। ये बहुत लचीले होते हैं। लेकिन एक बार जब शरीर और भावनाएं शामिल होते हैं तो आपके अंदर उनकी छाप विचार प्रक्रिया से कहीं ज्यादा गहरी होती है।’

ये भी पढ़ें : Valentine day पर लगाए हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी, जानें डिजाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *