सरहद पर भी बिखरे होली के रंग, बीएसएफ जवानों ने धूमधाम से मनाया त्योहार

Holi 2025 :

सरहद पर भी बिखरे होली के रंग, बीएसएफ जवानों ने धूमधाम से मनाया त्योहार

Share

Holi 2025 : होली का त्यौहार देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को गुलाल लगा रहें हैं साथ ही ढोल नगाड़ों पर डांस कर रहे हैं। ऐसे में देश के सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भी होली मनाई। साथ ही अपने साथियों के साथ गानों पर जमकर थिरके।

एसएसबी के जवानों ने मनाई होली

महराजगंज के नौतनवॉ में SSB की 66वीं वाहिनी के जवानों ने होली का त्योहार एक दिन पहले मनाया। बीओपी हरदीडाली परिसर में जवानों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।

असिस्टेंट कमांडेंट कार्तिकेयन आर ने कहा, जवानों ने होली के रंग में लोकगीतों का भी आनंद लिया। कार्यक्रम में निरीक्षक खुशी लाल राय समेत अन्य जवान मौजूद रहे। सीमा पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा करने वाले जवानों ने इस तरह त्योहार का आनंद लेते हुए अपनी ड्यूटी भी निभाई।

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवानों ने मनाई होली

वहीं भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हीरानगर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार को बड़े उत्साह और धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया। बीएसएफ की 107वीं वाहिनी के कमांडेंट एन सी प्रज्ञान के नेतृत्व में जवानों ने इस खास अवसर पर रंगों का उत्सव मनाया, जो देश की एकता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बना।

जवानों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाइयां बांटकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान, जवानों ने अपने आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया।

कमांडेंट एन. सी. प्रज्ञान ने जवानों को संबोधित किया

कमांडेंट एन. सी. प्रज्ञान ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, होली का त्यौहार केवल रंगों का नहीं, बल्कि भाईचारे, सौहार्द और एकता का प्रतीक है। उन्होंने जवानों के अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और उन्हें देश की सुरक्षा में इसी तरह समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।

होली के दिन बीएसएफ के जवानों ने यह साबित कर दिया कि वह अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए भी अपने देश की संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं। सीमा पर तैनात होने के बावजूद, जवानों ने होली के इस खास अवसर का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट ने 21 मार्च से बजट सत्र बुलाने की मंजूरी दी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *