Advertisement

CM Salary In India: इन नए को मिलेगा इतनी सैलरी ?

CM Salary In India

CM Salary In India

Share
Advertisement

CM Salary In India: पांच राज्यों में हुए चुनावों के नतीजों के बाद, वहां की नई सरकार का चित्र भी साफ हो गया है। पांचों राज्यों ने अपने नए मुख्यमंत्रियों को नियुक्त कर दिया है। तेलंगाना में कांग्रेस के रेवंत रेड्डी सीएम हैं। मिजोरम में जोरम पिपुल्स मूवमेंट (JPM) के अध्यक्ष लालदुहोमा ने भी मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

Advertisement

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को नामित किया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज (13 दिसंबर) शपथ ग्रहण होंगे, जबकि राजस्थान की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। इन सबके बीच, बहुत से लोग ये भी जानना चाहते है इन पांचों नए सीएम में किसे कितना भुगतान किया जाएगा। आइए जानते है विस्तार से:

1. CM Salary In India: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी है सबसे आगे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री की सैलरी भारत में किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री से अधिक है। तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव चुनाव से पहले करीब 410000 हजार रुपये की सैलरी ले रहे थे। यानी रेवंत रेड्डी को अभी भी सेम भुगतान मिलेगा।

2. CM Salary In India: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को मिलेगी इतनी सैलरी

वैसे तो एमपी के सीएम देश में 10वें नंबर पर आते हैं, लेकिन इन पांच सीएम में सबसे अधिक भुगतान करने वाले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव दूसरे नंबर पर रहेंगे। शिवराज सिंह चौहान को सभी भत्ते मिलाकर प्रति महीने लगभग 2 लाख रुपये की कमाई होती थी।

3. CM Salary In India: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को इतनी सैलरी मिलेगी

सैलरी के मामले में, मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी देश में 10वें स्थान पर हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का वेतन हर महीने का लगभग 2 लाख रुपये है, सभी भत्ते मिलाकर। ऐसे में राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को प्रति महीने दो लाख रुपये मिलेंगे।

4. CM Salary In India: मिजोरम के सीएम लालदुहोमा को मिलेगा इतना वेतन

मिजोरम वैसे तो देश में आर्थिक रूप से पिछड़े राज्यों में से एक है, लेकिन मुख्यमंत्री की सैलरी राजस्थान से अधिक है। लालदुहोमा से पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा को 1.84 लाख रुपये मिलते थे। ऐसे में लालदुहोमा भी उतनी ही कमाई करेगी।

5. CM Salary In India: राजस्थान में भजनलाल शर्मा सैलरी में बाकी से पीछे

राजस्थान के मुख्यमंत्री की सैलरी देश में 19वीं है। तीन दिसंबर तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए प्रति महीने 75,000 रुपये की सैलरी मिलती थी। इसके अलावा, विधायक के रूप में उन्हें हर महीने ३५ हजार रुपये की सैलरी मिलती थी। इसके अलावा कुछ अतिरिक्त भत्तों को मिलाकर वह प्रति महीने लगभग 175000 रुपये कमाता था। नए मुख्यमंत्री भजनलाल भी इसी के आसपास वेतन पाएंगे।

CM Salary In India: सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले टॉप तीन सीएम

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जिनकी सैलरी 390000 रुपये है, तेलंगाना के सीएम के बाद दूसरे नंबर पर हैं। महाराष्ट्र के सीएम, जिनका वेतन लगभग 340000 रुपये है, तीसरे स्थान पर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें