Himachal Pradesh : सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा – ‘मेडिकल कॉलेज के लिए…’
Himachal Pradesh : सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सीएम सुक्खू ने निशाना साधते हुए कहा कि 2018 में जयराम ठाकुर की सरकार थी। उन्होंने होटलों पर अतिरिक्त (शौचालय) सीटें लगाने के लिए सीवरेज टैक्स लगाया, जिसे हमने माफ कर दिया।
सीएम सुक्खू ने कहा कि हमने इसे अपने संसाधनों से कमाया है और उन मेडिकल कॉलेज को पूरा करवाया है। हम आईजीएमसी (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) और टांडा मेडिकल कॉलेज को स्टाफ दे रहे हैं वह सब हम अपने संसाधनों से कर रहे हैं। जेपी नड्डा जी जिस प्रकार की बात की वो उन्हें शोभा नहीं देती। हमने सुना है कि ‘टॉयलेट टैक्स’ लगा रहा है।
‘लोगों पर कोई टैक्स…’
सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में 75 लाख की जनता के घरों में टॉयलेट सीटें हैं। यहां पर किसी से पैसे का चार्ज नहीं लिया गया है। वे (बीजेपी) हरियाणा चुनाव को देखकर ऐसे बयान दे रहे हैं। 2018 में जयराम ठाकुर की सरकार थी। उन्होंने होटलों पर अतिरिक्त (शौचालय) सीटें लगाने के लिए सीवरेज टैक्स लगाया, जिसे हमने माफ कर दिया। न तो हिमाचल के लोगों पर कोई टैक्स लगाया गया है, न ही कोई बिजली सब्सिडी वापस ली गई है। हमने कहा है कि क्या भारी मुनाफा कमाने वाले 5 स्टार होटलों को मुफ्त पानी, बिजली आपूर्ति या बिजली सब्सिडी मिलनी चाहिए? हमने वह (सब्सिडी) कम कर दी है।
ये भी पढ़ें : Big Boss में जाने से कथावाचक अनिरुद्धाचार्य हुए ट्रोल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप