Delhi-NCR में झमाझम बारिश से दिन में ही छाया अंधेरा, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Delhi Rain News,
Share

Delhi Rain News: आखिरकार दिल्ली और नोएडा (weather forecast) में सावन वाली झमाझम बारिश आ ही गई है। आज बुधवार सुबह से ही मौसम सुहावना हो रखा था। इस बारिश से पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रही दिल्ली-एनसीआर को राहत मिल गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले करीब 7 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होगी। आसमान में काले बादलों के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया और जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने भी आज दिल्ली में येलो अलर्ट घोषित किया था।

झमाझम बारिश से दिन में ही छाया अंधेरा

वहीं मौसम विभाग के अनुसार अब अगले 7 दिन तक दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राजधानीवासियों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा था, पर आज हो रही बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है। 21 से 23 जुलाई तक मध्यम बारिश की संभावना है।

21 से 23 जुलाई तक मध्यम बारिश की संभावना

आज बारिश के साथ-साथ नोएडा में आसमान अचानक इतना काला हो गया कि रात जैसा अंधेरा छा गया। लोग ऐसा मौसम देख आश्चर्य करते रहे। बारिश ने दिल्ली एनसीआर में गर्मी से राहत तो दी ही, लेकिन साथ ही दिक्कतें भी बढ़ा दी। राजधानी दिल्ली में मानसून की आंखमिचोली का सिलसिला जारी है। बुधवार सुबह से तेज धूप और गर्मी थी, लेकिन दोपहर में अचानक आसमान में काले बादल छा गए। दिल्ली व एनसीआर के कई इलाकों में बारिश भी होने लगी। बारिश होने से लोगों को राहत की सांस मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *