Advertisement

Omicron Updates: तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज़्यादा केस दर्ज, जानिए आपके शहर के आंकड़े

omicron updates
Share
Advertisement

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट यानी ओमिक्रोन दुनिया भर के कई देशों में अपना ठिकाना बना रहा है। वहीं अगर भारत की बात करें तो ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि लगातार 6 दिन संक्रमितों की संख्या चार गुना बढ़कर 236 हो गई है।

Advertisement

इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में कई राज्य ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 65 और 64 मामले दर्ज किए गए हैं। दरअसल, क्रिसमस और नए साल के त्योहार के चलते लोग बजारों में घूम रहे हैं।

इस दौरान लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उधर WHO ने भी यह चेतावनी दी है कि पिछले कुछ दिनों से लोगों की लापरवाही और कोविड दिशा-निर्देशों का पालन न करने के कारण ओमाइक्रोन वेरिएंट के मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं।

राज्यों में ओमिक्रॉन के कुल आंकड़ें

  • महाराष्ट्र में- 65
  • दिल्ली में- 64
  • तेलंगाना में- 24
  • राजस्थान में- 21
  • कर्नाटक में- 19
  • केरल में- 15
  • गुजरात में- 14
  • जम्मू कश्मीर में- 3
  • आंध्र प्रदेश में- 2
  • उड़ीसा में- 2
  • यूपी में- 2
  • तमिलनाडु में- 1
  • उत्तराखंड में- 1
  • चंडीगढ़ में- 1
  • प. बंगाल में- 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *