Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार 216 नए केस दर्ज और 391 लोगों की मौत, ओमिक्रोन से दो लोग पॉजिटिव

नई दिल्लीः देश में घातक जानलेवा कोरोना वायरस का सिलसिला अभी कायम है। जिसमें आए दिन कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं बात अगर कोरोना के ताजा आंकड़ों की करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 9 हजार 216 नए केस सामने आए है।
वहां जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में काफी तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के तहत कोरोना वायरस रोधी टीकों (anti corona virus vaccines) की 125 करोड़ से ज्यादा खुराक लोगों को दी जा चुकी है।
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 99 हजार 976 है। जिसके बाद अभी तक कुल3 करोड़ 40 लाख 45 हजार 666 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके है। जबकि पिछले 24 घंटों में 391 लोगों की मौत हो गई।
जिसके बाद अब देश में इस महामारी यानी कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 70 हजार 115 हो गई है। आपको बता दें कि देश में ओमाइक्रोन ने दस्तक दे दी है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो लोग ओमाइक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 125 करोड़ से अधिक एंटी-कोरोनावायरस टीकों की खुराक दी जा चुकी है। वहीं कल 73 लाख 67 हजार 230 खुराक दी गई है। जिसके बाद अब तक 125 करोड़ 75 लाख 5 हजार 514 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।