गंभीर का ‘ग्रीन सिग्नल’, गांगुली ने की तारीफ, भारतीय क्रिकेट टीम को मिल गया नया कोच!
Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देने से बड़ा सम्मान कोई नहीं है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस मामले में अपनी राय व्यक्त की है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच हो सकते हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. वह टी-20 विश्वकप के बाद इस पद से अलविदा कह सकते है. हालांकि बीसीसीआई ने भी उन्हें दोबारा आवेदन करने के लिए मौका दिया था लेकिन द्रविड़ ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस पद पर भविष्य में बने रहने से इनकार कर लिया.
इस बीच ख़बरें यह भी आईं कि टीम इंडिया की कोचिंग के लिए रिकी पॉन्टिंग और जस्टिन लैंगर से भी संपर्क साधा गया. बाद में बीसीआई सचिव जय शाह ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने उनके इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया है.
वहीं वीवीएस लक्ष्मण भी इस रेस से खुद को बाहर कर चुके थे. ऐसे में गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के कयास लगाए जा रहे थे. अब गौतम गंभीर ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात होगी. भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई और सम्मान नहीं हो सकता है.
बता दें कि आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स गौतम गंभीर की मेंटरशिप में खिताब जाती थी. इसके बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह और गौतम गंभीर के बीच इस बारे में बात भी हुई थी. कोच के आवेदन के लिए बीसीसीआई ने 13 से 27 मई के बीच आवेदन भी मांगे थे. अब गंभीर की हरी झंडी देने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टीम इंडिया के हेड कोच पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं.
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अगर वे(गौतम गंभीर) ऐसा करना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि वे कोच के लिए बहुत अच्छे उम्मीदवार होंगे।
यह भी पढ़ें: Rape: पहले जीता कारोबारी मालिक का विश्वास, बाथरूम में लगाया कैमरा और फिर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप