पाकिस्तान जिस टीम को सपोर्ट करती है वो…, पूर्व क्रिकेटर सहवाग का पाकिस्तान पर तंज

Sehwag Takes a jibe on Pakistan: भारत में जारी वर्ल्ड कप में इस वक्त सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है. सेमीफाइनल की रेस में क्वालीफाई करने वाली टीमों में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड शामिल है.
सेमीफाइनल में बने रहने के लिए पाकिस्तान दूसरी टीमों के भरोसे है. गुरूवार को खेले गए मैच पाकिस्तान चाहता था कि श्रीलंका जीत जाए ताकि अगला मैच जीतकर पाकिस्तान न्यूजीलैंड से आगे निकल जाए लेकिन ऐसा हो ना सका.
इसी हार को लेकर भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिस टीम को सपोर्ट करती है वो हार जाती है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान की खास बात है कि जिस टीम को पाकिस्तान सपोर्ट करती है, वो टीम पाकिस्तान की तरह खेलने लगती है. सॉरी श्रीलंका.”
दरअसल, गुरुवार को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में टीम पाकिस्तान श्रीलंका को सपोर्ट कर रही थी.
इस मैच में श्रीलंका को काफी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में श्रीलंका ने 46.4 ओवर में 171 रन बनाए थे, वहीं जवाब में न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर दिया था.