Hathras Stampede : ‘मेरी गहरी संवेदनाएं…’, हाथरस हादसे पर सीएम भजन लाल शर्मा ने जताया दुख

Share

Hathras Stampede : हाथरस में सतसंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 60 से ज्यादा बताई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत और बचाव कायों के निर्देश दिए। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हाथरस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है।

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने हाथरस में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि हाथरस (उत्तरप्रदेश) में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।

ये भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन में इस दिन बाबा विश्वनाथ को स्पर्श नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, सिर्फ होंगे झांकी दर्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *