Haryana : चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज तो अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘EVM को दोष देते हैं…’

Haryana : कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव में EVM को लेकर कई आरोप लगाए थे। इन आरोपों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा है कि जो नतीजे आपको पसंद नहीं आए, उस पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। चुनावी नतीजों का सामना करना चाहिए। अनिल विज ने कहा कि EVM को दोष देते हैं आर जब जीतते हैं तब इन्हें EVM याद नहीं आती।
अनिल विज ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर कांग्रेस ने अपनी शिकायतें दी थी और कांग्रेस का यह चरित्र भी है कि जब वो हारते हैं तो EVM को दोष देते हैं आर जब जीतते हैं तब इन्हें EVM याद नहीं आती। चुनाव आयोग ने इनकी सभी शिकायतों का जवाब दिया है और कहा है कि बिना वजह इस तरह की बातें नहीं उठानी चाहिए, इससे माहौल खराब होता है।
चुनाव आयोग का जवाब
चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव दर चुनाव इसी तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. हर बार ये गलत साबित होते हैं. कांग्रेस को इस तरह के आधारहीन आरोपों से दूर रहना चाहिए, जो नतीजे आपको पसंद नहीं आए, उस पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. चुनावी नतीजों का सामना करना चाहिए और उस पर संदेह का धुआं नहीं उठाना चाहिए। इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना आरोप अशांति और अराजकता का कारण बन सकते हैं।
ये थे आरोप
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने 20 विधानसभा क्षेत्रों में अनियमितताओं का आरोप लगाया था। नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल (एससी), कालका, पानीपत सिटी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानिया, पटौदी (एससी), पलवल, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर सीट थी।
उत्तराखंड : लड़की के लापता होने के बाद टिहरी में तनाव, युवक पर लव जिहाद का आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप