Haryana & Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में झूमकर बरसे बादल, तेज हवाओं से गिरे ओले

सोमवार को हरियाणा और पंजाब में मौसम बदल गया। पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के कई जिलों में बारिश हुई। यहीं नहीं, दोनों राज्यों में तेज हवा भी चली। हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश हुई। कैथल और फतेहाबाद में भारी मात्रा में ओले गिरे। बारिश ने किसानों को और अधिक कठिनाई दी है। धान की फसल मंडियों में भीग गई है। आज, मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा के अधिकांश जिलों में बादल रहेंगे।
हरियाणा का मौसम आगे कैसा रहेगा?
हरियाणा में बारिश के बाद तापमान घट गया है। आज भी, मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। 18 अक्टूबर को राज्य में फिर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी। जिससे तापमान घटेगा। लोग दिन और रात के तापमान में गिरावट का अनुभव करेंगे।इसके अलावा, यह मौसम किसानों के लिए अच्छा हो सकता है इस मौसम में वह सरसों की खेती कर सकते हैं। आज मौसम विभाग ने 11 हरियाणा शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, हवाओं को ४० से ६० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है।
पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया गया है
पिछले 24 घंटों में पंजाब में बारिश और ओलावृष्टि से तापमान 7.6 डिग्री गिर गया। तापमान सबसे अधिक 30.7 डिग्री सेल्सियस था। सोमवार को अमृतसर में 5.0 एमएम बारिश हुई, लुधियाना में रविवार रात 20.6 एमएम, पटियाला में 10.6 एमएम, पठानकोट में 17 एमएम, एसबीएस नगर में 11.5 एमएम, रोपड में 16 एमएम, गुरदासपुर में 15 एमएम और बठिंडा में 15.6 एमएम। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को भी येलो अलर्ट जारी किया है। हल्की बारिश और तेज हवा होने की संभावना है। चंडीगढ़ मौसम विभाग का कहना है कि बारिस के बाद रात के पारे में कमी होगी।
ये भी पढ़ें; 59 हजार सोना और साढ़े 70 हजार के पार चांदी, 60 हजार तक जा सकता है गोल्ड