हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, पंचकूला में श्री माता मनसा देवी मंदिर के क्षेत्र को बनाया जाएगा ‘होली कॉम्पलेक्स’

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान। बता दें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर के क्षेत्र को ‘होली कॉम्पलेक्स’ बनाने का घोषणा की है। बता दें मनसा देवी मंदिर के निर्धारित क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा। जिससे वहां पर आ रहे श्रद्धालुओं के आवगमन में कोई दिक्कत न हो। वहीं मंदिर क्षेत्र से करीब 2.5 किलोमीटर तक के इलाकों में शराब ब्रिकी पर भी पूरी तरह से रोक होगी।
हालांकि इसके साथ-साथ मौजूदा समय में जो ठेके वहां पर हैं, उन्हें भी कहीं ओर आबंटित करने का काम किया जाएगा। बता दें खुद मुख्यमंत्री हरियाणा सचिवालय में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में इन बातों की ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
बता दें सीएम मनोहर लाल ने इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए कई अहम फैसलों पर मोहर भी लगाई है। इस बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया कि श्री माता मनसा देवी परिसर में बन रहे संस्कृत कालेज को श्राइन बोर्ड ही चलाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए यह एक अनूठी पहल है।