Haryana Elections : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर मंथन

Haryana Elections : विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू – कश्मीर और हरियाणा की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसको देखते हुए पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं। ऐसे भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा। जम्मू – कश्मीर के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।
आपको बता दें कि अब हरियाणा को लेकर मंथन चलेगा। आज भाजपा की सीईसी की बैठक होगी। मीटिंग में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक होगी। यह बैठक जेपी नड्डा के आवास पर होनी है। ऐसा बताया जा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी। साथ ही कई नामों पर मुहर लग सकती है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान गया है। चुनाव के मतदान की तारीख की बात करें तो 1 अक्टूबर को मतदान होने हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि तारीखों में बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है। इसकी जगह 7 से 8 अक्टूबर हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि त्योहारों की वजह से तारीखों में बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़ें : 30 तारीख को बीजेपी में शामिल होंगे चंपई सोरेन, खुद कर दिया ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप