Haryana elections : हरियाणा दौरे पर होंगे अमित शाह, करेंगे दो रैलियां

Share

Haryana elections : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में पार्टियों के बड़े नेता हरियाणा का दौरा कर रहे हैं और अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। इस चुनाव में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोक देना चाहती हैं। इसी कड़ी में आज अमित शाह दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इसमें भिवानी के लोहारू, फरीदाबाद शामिल है।

जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा में 90 सीटें हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को मतगणना होनी है। ऐसे में बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली है। ऐसा बताया जा रहा है कि 19 सितंबर को संकल्प पत्र जारी हो सकता है। जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह संकल्प पत्र जारी करेंगे। रोहतक में पार्टी के कार्यालय में संकल्प पत्र जारी होगा। दरअसल बीजेपी इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोक देना चाहती है।

पीएम ने कुरुक्षेत्र में भरी थी हुंकार

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र से चुनावी हुंकार भरी थी। इसके साथ ही चुनावी रैली को संबोधित भी किया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की राजनीति देश में झूठ और अराजकता फैलाने तक सीमित हो गई है. यह देश में सबसे बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी है. यह वह पुरानी कांग्रेस नहीं है।

ये भी पढ़ें : आगरा की युवती लखनऊ में हुई हैवानियत का शिकार, लखनऊ पुलिस ने की FIR

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *