Haryana Election Results : ‘पीएम मोदी की नीतियों पर हरियाणा की जनता…’, चुनाव नतीजों पर बोले सीएम नायब सिंह सैनी
Haryana Election Results : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। सीटों पर नतीजे आने लगे हैं। अब तक आए आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं ने भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है। मैं हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभारी हूं।
पीएम मोदी की नीतियों पर हरियाणा की जनता ने मुहर लगाई है। मैं हरियाणा के बीजेपी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने ऐतिहासिक जीत दिलवाई है. मैं उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख जनता को मैं दिल से प्रणाम करता हूं, उनका दिल से धन्यवाद करता हूं कि हरियाणा के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं ने भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है। मैं हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभारी हूं। ये सारा काम प्रधानमंत्री का है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व से ही हम आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है।
‘सारा काम प्रधानमंत्री का है’
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की जनता ने, भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है। मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद करता हूं। ये सारा काम प्रधानमंत्री का है। प्रधानमंत्री जी ने मुझे आशीर्वाद दिया है। ये लोगों का प्यार और आशीर्वाद है, मैं उसी हौसले पर कह रहा था कि हम तीसरी बार सरकार बना रहे हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप