Hardoi: 74 हिस्ट्रीशीटर ने छोड़ी अपराध की दुनिया, हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे थाने

74 history-sheeter left the world of crime
Hardoi: उत्तर प्रदेश में 74 हिस्ट्रीशीटर ने जुर्म की दुनिया छोड़कर सच्चाई और ईमानदारी से काम करने का फैसला किया। प्रदेश के हरदोई(Hardoi) में 74 अपराधी हाथों में तख्ती लेकर पुलिस थाने पहुंचे। जहां थाना प्रभारी के सामने शपथ ली कि अब भविष्य में कभी भी अपराध नहीं करेंगे।
हिस्ट्रीशीटर ने न सिर्फ अपराध का रास्ता छोड़ा बल्कि आस-पास हो रहे अपराधों की सुचना तुरंत पुलिस को देने की भी कसम खाई। दरअसल, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते 74 हिस्ट्रीशीटर अतरौली थाने पहुंचे और अपराध नहीं करने की कसम खाई।
ये भी पढ़ें: हिन्दू धर्म पर मौर्य का विवादित बयान, क्या बोलीं डिंपल यादव ?
अपराध और अपराधियों से दूर रहने की दी गई सलाह
बता दें कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते थाना इंचार्ज की ओर से इलाके के समस्त हिस्ट्रीशीटर को थाने बुलाया गया था। उनमें से 74 हिस्ट्रीशीटर थाने पहुंचे और 10 जेल में पाए गए। लगभग 38 हिस्ट्रीशीटर अनुपस्थित पाए गए, जिसमें उपस्थित हिस्ट्रीशीटर को हिदायत दी गई कि वह अपराध एवं अपराधियों से दूर रहे और बीट में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि वह इन पर नजर रखें, ताकि कोई अपराध ना होने पाए।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK