‘जो लोग मुझे एक परसेंट भी नहीं जानते…’, चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पांड्या हुए इमोशनल, कह दी दिल की बात
Hardik Pandya: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीताने में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अहम भूमिका निभाई है। आखिरी ओवर में 16 रन बचाकर हार्दिक ने भारत की झोली में दूसरा टी20 वर्ल्ड कप डाल दिया। हार्दिक ने फाइनल मुकाबले में गेंद से धांसू प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर्स में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। हार्दिक ने हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा के विकेट लिए। वहीं मैच के बाद हार्दिक इमोशनल हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हार्दिक ने आलोचकों को दिया तगड़ा जवाब
हार्दिक पांड्या ने इस वर्ल्ड कप में बैट और बॉल से शानदार खेल दिखाकर आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है। बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या को हूटिंग झेलनी पड़ी थी क्योंकि उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस (MI) का कप्तान बना दिया गया था। मुंबई इंडियंस और खुद के खराब प्रदर्शन के बाद तो हार्दिक आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। अब हार्दिक ने अपने देश के लिए जो कर दिखाया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। हार्दिक ने कहा है कि वो को गरिमा से जीने में भरोसा करते हैं, हार्दिक पांड्या जीत के बाद इमोशनल भी हो गए।
हार्दिक पांड्या ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘मैं गरिमा में विश्वास करता हूं। जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते, उन्होंने इतना कुछ कहा, लोगों ने बोला लेकिन कोई बात नहीं। मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिए, हालात जवाब दे देते हैं। खराब समय हमेशा नहीं रहता। गरिमा बनाये रखना जरूरी है, चाहे आप जीतें या हारें।’
हार्दिक ने आगे कहा, ‘प्रशंसकों और सभी को शालीनता से रहना सीखना होगा। हमें बेहतर आचरण रखना चाहिए. मुझे यकीन है कि अब वे ही लोग खुश होंगे, ईमानदारी से कहूं तो मुझे मजा आ रहा था। बहुत कम लोगों को ऐसे जिंदगी बदलने वाले मौके मिलते हैं. यह दांव उलटा भी पड़ सकता था लेकिन मैं आधा भरा गिलास देखता हूं, आधा खाली नहीं।’
रोहित और विराट के लिए बहुत खुश हूं: हार्दिक
हार्दिक कहते हैं, ‘मैं दबाव नहीं ले रहा था और अपनी स्किल पर भरोसा था। यह पल हमारी किस्मत में लिखा था, 2026 में काफी समय है। मैं रोहित और विराट के लिए बहुत खुश हूं। भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज जो इस जीत के हकदार थे। उनके साथ इस प्रारूप में खेलने में मजा आया, उनकी कमी खलेगी लेकिन इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती थी।’ रोहित शर्मा के टी20I से संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या को इस फॉर्मेट में भारत का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. टी20 विश्व कप साल 2026 में भारत और श्रीलंका में खेला जाना है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने पर PM मोदी भी हुए गदगद, फोन कर रोहित, विराट और राहुल द्रविड से की बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप