Harbhajan Singh: टर्बनेटर भज्जी का क्रिकेट को ‘टाटा’, 23 साल के करियर को कहा अलविदा

HARBHAJAN SINGH

टर्बनेटर का क्रिकेट को टाटा

Share

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. दिग्गज स्पिनर ने साल 1998 में (Harbhajan Debut) अपना डेब्यू किया था और अब 23 साल के कैरियर को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला ले लिया है. बता दे कि भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने महज 17 साल की उम्र में अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी और आज वह 41 साल के हो चुके हैं.

1998 में किया था डेब्यू

भारत के टर्बनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह ने साल 1998 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. साल 1998 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ (ODI DEBUT)  वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हरभजन सिंह ने अपना टी-20 डेब्यू किया. इसके बाद से साल 2015 तक उन्होंने कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए जबकि दो शतकों के साथ 2235 रन भी बनाए.

शानदार रहा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

वहीं 236 ODI मैचों में उन्होंने 269 विकेट लिए और 1237 रन बनाए. टी-20 की बात करें तो यहां उनके नाम 28 मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं. हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और आर. अश्विन के बाद टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर हैं.IPL में हरभजन सिंह चेनन्ई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI) और (KKR) कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 150 विकेट लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *