Hapur: कुट्टू का आटा खाने से 20 लोगों की तबीयत बिगड़ी

Hapur: जनपद हापुड़ (Hapur) के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में कुट्टू का आटा खाने से बीती रात लगभग 20 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां से सभी को सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर में भेज दिया गया है। हापुड़ (Hapur) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी मरीजों हाल जानने के लिए सीएचसी पहुंचे. जिन्होंने बताया कि सीएचसी में 20 मरीज भर्ती हैं।
शुक्रवार को शिवरात्रि के महापर्व पर श्रद्धालुओं का व्रत था। उपवास खोलने के दौरान उन्होंने कुट्टू से बनी पकौड़ी, पराठे आदि का सेवन किया। बताया जा रहा है कि देर रात तक किसी को बीपी तो किसी को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते ब्रजघाट के कई लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। पहले तो आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां से रेफर करने के कारण सभी को गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी में भर्ती कराया जहां सभी का उपचार चल रहा है। इस दौरान बच्चे, बड़े, महिला व पुरुषों की तबीयत खराब हुई है।
(हापुड़ से दीपक कश्यप की रिपोर्ट)
यह भीू पढ़ें: Aligarh: आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, नाराज परिजनों ने लगाए ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”