Hamirpur: निषाद पार्टी को बड़ा झटका, जिला पंचायत सदस्य दुष्यन्त सिंह भाजपा में शामिल
Hamirpur: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में भाजपा की गठबंधन वाली निषाद पार्टी को बड़ा झटका लगा है पार्टी के जिला पंचायत सदस्य दुष्यंत सिंह ने आज भाजपा का दामन थाम लिया चार सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए दुष्यंत सिंह आज हमीरपुर (Hamirpur) पहुंचे जहां उनका उनके समर्थकों ने फूल माला पहनकर बड़ी जोरदार स्वागत किया,इसी दौरान दुष्यंत सिंह मां चौरा देवी मंदिर पहुँचे और मां का आशीर्वाद लेते हुए भाजपा की नीतियों पर काम कर हर गरीब मजलूम की मदत की बात कही !
हमीरपुर (Hamirpur) जिले की इंगोहटा जिला पंचायत सीट के जिला पंचायत सदस्य दुष्यत सिंह ने आज बीजेपी का दमन थाम लिया दुष्यत सिंह ने लखनऊ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्तोओ के साथ भाजपा की सदस्यता ली,जिले के निवादा गांव में रहने वाले दुष्यंत सिंह की एक समुदाय के वोट बैंक में खासी पकड़ है, जिसका फायदा भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में मिल सकता है।
वही दुष्यन्त सिंह ने भाजपा में शामिल होने पर कहा कि राम मंदिर निर्माण सबसे बड़ी वजह है,500 सालो में सिर्फ भाजपा सरकार ही यह काम कर पाई है कश्मीर से धारा 370 भी हटाई गई वो भी भाजपा सरकार ने किया,ऐसे में वो भाजपा में शामिल होकर आम लोगो की सेवा करेंगे !
(हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Gyanvapi: ASI सर्वेक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मुस्लिम पक्ष ने जताया विरोध
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप