Hamirpur: पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Share

Hamirpur: हमीरपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर करवाई करने में लगा हुआ है. ऐसे में मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने राठ क्षेत्र में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री में छापा मार कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. असलहा फैक्ट्री से भारी मात्रा में बने और अधबने असलहे बरामद हुए है. पकड़े गए अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Hamirpur: लोकसभा चुनाव को लेकर हमीरपुर पुलिस अपराधियों को विरोध कार्रवाई करने में लगी हुई है. अभियान के तहत राठ कोतवाली क्षेत्र के सैनी रोड पर खाली पड़े एक सरकारी कचरा घर पर अवैध असलहा फैक्ट्री चलने की सूचना पुलिस को मिली. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असलहा फैक्ट्री की घेराबंदी कर असलहा बनाते दो अभियुक्त भानु सिंह और राजू विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान असलहा फैक्ट्री से पुलिस को 33 बने और अध्बने असलहे मिले हैं. मौके से अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

(हमीरपुर से दिनेश कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: चुनाव ड्यूटी पर तैनात CRPF जवान की इलाज के दौरान मौत, मतदान के दौरान हुआ था बड़ा धमाका

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *