Hamirpur (Himachal) News: जिला सुशासन रैंकिंग में हमीरपुर को मिला दूसरा स्थान

Hamirpur (Himachal) News: हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक में जिला हमीरपुर ने फिर सराहनीय प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। आर्थिकी और सांख्यिकी विभाग द्वारा तैयार की गई। हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक की वार्षिक रिपोर्ट-2022 में इस उपलब्धि के लिए हमीरपुर जिला को 35 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला में एक समारोह में हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा को यह पुरस्कार प्रदान किया।
आठ मूलभूत विषय भी हैं शामिल
Hamirpur (Himachal) News: उप उच्चायुक्त ने कहा: जिला सुशासन सूचकांक 2022 में आठ मूलभूत विषय शामिल हैं: बुनियादी ढांचा, मानव विकास, सामाजिक संरक्षण, महिलाएं और बच्चे, अपराध, कानून और व्यवस्था, पर्यावरण, पारदर्शिता और जवाबदेही और आर्थिक प्रदर्शन। दूसरे स्तर पर 19 केन्द्र बिंदु हैं।
इनमें से प्रत्येक मुद्दे में बिजली, पानी, सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक वितरण योजना, सामाजिक न्याय, रोजगार, बच्चों और महिलाओं के मुद्दे, हिंसक अपराध, कानून और व्यवस्था, आपराधिकता, पर्यावरण उल्लंघन, पारदर्शिता और दायित्व, अर्थव्यवस्था में कृषि और संबद्ध क्षेत्र तथा वाणिज्य और उद्योग के रूप में योगदान से संबंधित मामले शामिल हैं।
90 विशिष्ट कारकों के आधार पर क्षेत्र में डेटा किया एकत्र
तीसरे स्तर पर, 90 विशिष्ट कारकों के आधार पर क्षेत्र में डेटा एकत्र किया गया और उसका विश्लेषण किया गया। जिलास्तर संकेतकों के त्री-स्तरीय पैमाने में हमीरपुर जिला दूसरे स्थान पर है। उपायुक्त ने इस उपलब्धि पर सभी जिलेवासियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिलावासियों के सहयोग तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बेहतर समन्वय एवं निष्ठा के माध्यम से जिला हमीरपुर को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – एटीएम से चोरी करने पहुंची दो लड़कियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ब्लैकमेलर की डिमांड पूरी करने गई थी लड़कियां