Guruvar Upay: हर कार्य में मिलेगी सफलता; बस गुरुवार को करें ये उपाय

Guruvar Upay: हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति देव को समर्पित होता है। इस दिन विधिविधान से पूजा करने से सभी दुख-संकट दूर हो जाते हैं। ज्योतिषों ने गुरुवार के दिन कुछ उपायों के बारे में भी बताया है।
गुरुवार के दिन करें ये उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके करियर में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है, तो घर से निकलते समय गुरुवार के दिन गाय को आटा या फिर गुड़ जरूर खिलाये। इस उपाय को करने से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है।
- गुरुवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में सन्ना करने के बाद ‘ऊं बृ बृहस्पते नम:’ मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती।
- कहते हैं कि भगवान विष्णु को पीले रंग के कपड़े बेहद प्रिय हैं। ऐसे में इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना गया है। इस दिन ब्राह्मणों को चने की दाल, फल आदि का दान करें।
- अगर आप रोजगार संबंधित समस्याओं से परेशान हैं, तो गुरुवार के दिन मंदिर में पीले रंग की वस्तुओं का दान अवश्य करें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
- अगर किसी जातक को विवाह में देरी हो रही है या फिर किस बाधा का सामना करना पड़ रहा है, तो गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अवश्य करें।
ये भी पढ़ें : Guruvar vrat: अगर व्रत में है तो गलती से भी ना करें ये काम, व्रत के समय इन बातों का रखें ध्यान