Gujarat: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, कई घायल
Gujarat: गुजरात के आणंद शहर के पास अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया. दरअसल सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए. आणंद ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा आणंद जिले के चखोदरा गांव के पास सुबह करीब 4.30 बजे हुई है.
मौके पर पहुंची पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस महाराष्ट्र से राजस्थान की ओर जा रही थी. इसी दौरान वह आणंद के पास बस में पंचर गई. जिसके कारण बस का ड्राइवर और बस में सवार सभी यात्री बस के नीचे खड़े थे, उसी वक्त पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही आणंद दमकल विभाग, एक्सप्रेस हाइवे पेट्रोलिंग टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई.
Gujarat: घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं हादसे में घायल हुए सभी लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि एक की अस्पताल में ही मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतकों में बस का ड्राइवर भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों में 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं और उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- CUET UG Exam: 19 जुलाई को दोबारा होगी सीयूईटी-यूजी की परीक्षा, NTA ने जारी की अधिसूचना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप