Gujarat Election 2022: PM की रैली के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, आसमान में ड्रोन दिखने से मचा हड़कंप
Gujarat Election 2022: पीएम मोदी लगातार गुजरात चुनाव को लेकर चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की रैली गुजरात के अहमदाबाद में चल रही थी. इसी दौरान रैली में प्राइवेट ड्रोन उड़ता दिखाई दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
वहीं पुलिस ने बताया कि ड्रोन को गिराया नहीं गया था. पुलिस के निर्देश पर उसे नीचे उतरवा दिया गया था. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात है कि पीएम मोदी की रैली वाली एरिया नो फ्लाइंग जोन होता है. इसके बावजूद भी ड्रोन का उड़ाना ये हैरानी की बात है. इस मामले को लेकर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
आसमान में ड्रोन दिखने से मचा हड़कंप
पुलिस ने बताया कि सामान्य फोटोग्राफी के लिए गए थे और उन्हें नहीं पता था कि इलाके में ड्रोन प्रतिबंधित हैं. व्यक्तियों का कोई पुलिस रिकॉर्ड या पिछला आपराधिक इतिहास नहीं है. वे ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी भी राजनीतिक दल या संगठन से जुड़े नहीं हैं. वहीं मौके से ड्रोन को जब्त किया. इसके अलावा ड्रोन की जांच की गई.