आज से होगा राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज, 15 साल का सूखा खत्म, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Share

भारत देश में यूं तो क्रिकेट का सबसे ज्यादा क्रेज है, लेकिन हमारा देश हमेशा से ही राष्ट्रीय खेलों को अलग से महत्व देता है। आज हम आपको बताएंगे कि भारत में फिर से राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है। बता दें कि देश में 2015 के बाद एक बार फिर से राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। ये खेल गुजरात में आयोजित होंगे। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उद्घाटन समारोह होगा।

इस मौके पर ड्रोन शो के साथ-साथ शानदार रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें देश के कई स्टार खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे। इस बार के राष्ट्रीय खेलों में 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 7000 खिलाड़ी कुल 36 विभिन्न खेलों में भाग ले रहे हैं। 

नेशनल गेम्स का सात साल के बाद देश में आयोजन होने जा रहा है। तकनीकी तौर पर अगर बात करें तो इन खेलों की शुरुआत टेबल टेनिस के साथ हो चुकी है। ये खेल 20 से 24 सितंबर तक आयोजित किए गए थे। इसके अलावा कुछ और खेलों के मुकाबले भी शुरू हो चुके हैं, लेकिन ओपनिंग समारोह का आयोजन आज (29 सितंबर) को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है।

नेशनल गेम्स में इतनी क्यों हुई देरी

 जानकारी के लिए बता दें क35वें नेशनल गेम्स का आयोजन 2015 में केरल में हुआ था। खबरों के अनुसार इसके बाद 2016 में गोआ में इनका आयोजन होना था, लेकिन लॉजिस्टिक्स की दिक्कतों की वजह से ये लगातार इस खेल को  लेकर तारीख बढ़ती गई । 2019 में भारतीय ओलंपिक संघ ने गोआ को 10 करोड़ रूपये का जुर्माना ठोकने की धमकी भी दी, लेकिन फिर 2020 में इन खेलों को कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से मजबूरन रोकना पड़ा नेशनल गेम्स वैसे आमतौर पर हर दो साल में आयोजित किए जाते हैं। लेकिन हाल के सालों में ऐसा नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *