Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई FIR
Chhatarpur: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को धमकी मिली है। इस बारे में छतरपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के एक रिश्तेदार लोकेश गर्ग ने धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में एक एफआइआर दर्ज हो गई है।
बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात नंबर से आए कॉल से अमर सिंह नाम के व्यक्ति ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी है। लोकेश गर्ग की रिपोर्ट पर बमीठा थाने में मामला दर्ज हुआ है। बमीठा थाना पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत एफआईआर दर्ज की है. श्याम मानव की चुनौती मिलने के बाद पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में पंडित धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में हैं.