कोरोना के नए वेरिएंट से भारत सरकार अलर्ट, आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

COVID-19 BF.7 Variant
Share

Covid-19 BF.7 Variant: भारत सरकार कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर लगातार सतर्क बनी हुई हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे. इसमें हालात से निपटने के लिए और किसी भी बड़ी मुसीबत से बचने के लिए योजना बनाई जाएगी.

इसी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं. अभी चीन और भारत के बीच कोई भी सीधी उड़ान नहीं है लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं. ऐसे में हम इस पर ध्यान सुनिश्चित करने पर लगे हैं कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो.

वहीं, केंद्रीय मंत्री की राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री से बैठक से एक दिन पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सकों और मेडिकल कॉलेजों के निदेशकों के साथ मिलकर राज्य में कोविड स्थिति की समीक्षा भी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *