Google Chrome : यूजर्स पर आखिर क्यों मंडरा रहा खतरा, सरकारी एजेंसी ने क्यों दी ऐसी वॉर्निंग?

Share

Google Chrome : भारत सरकार की Cyber Agency ने Google Chrome browser user को चेतावनी देते हुए कहा है कि इसके एक वर्जन में कुछ कमी पाई गई हैं, जिसकी वजह से कई यूजर्स पर Cyber Scammers का खतरा मंडरा रहा है यह वॉर्निंग Google Chrome के डेस्कटॉप यूजर्स के लिए है.

साइबर स्कैमर्स कर सकते है ये काम

Google के वेब ब्राउजर में ढेरों Vulnerabilities को स्पॉट किया गया है, ये खास तरह की कमजोरियों होती हैं, जिनका इस्तेमाल Hackers और Scammers कर सकते हैं. Cyber Scammers इसकी मदद से यूजर्स का डेटा बिना किसी अनुमती के चोरी कर सकते है. इतना ही नहीं डिवाइस का रिमोट एक्सेस तक ले सकते है।

CERT-In ने दी जानकारी

CERT-In ने बताया की डिटेल्स के हिसाब से यूजर्स के लिए एक बड़ा खतरा तक साबित हो सकता हैं. Cyber Criminals यूजर्स के डिवाइस को रिमोट एक्सेस भी आसानी से ले सकते है. इसके बाद डिवाइस में कोड या सॉफ्टवेयर आदि को इंस्टॉल कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम के कोडबेस में दो तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें एक Uninitialised Use Insufficient data validation in dawn है।

खुद को Scammers से कैसे रखें सेफ

CERT( Computer Emergency Response Team)के द्वारा बताई गई वॉर्निंग को ध्यान में रखते हुए अपने आप को इन खतरों से बचाना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप अपने डिवाइस को गूगल क्रोम के लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करना होगा. और अभी windows और MacOS के लिए स्टेबल चैनल वर्जन 127.0.6533.88/89 है, वहीं Linux के लिए 127.0.6533.88 वर्जन मौजूद है. ये जरूरी एक्शन लिया गए और इन कमजोरियों को दूर किया गया है।

Google Chrome को अपडेट कैसे करें

Google Chrome को अपडेट करने के लिए यूजर्स को ब्राउजर के मेन्यू के अंदर जाना होगा, उसके बाद Help को सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद About Google Chrome पर जाना होगा, इसके बाद ऑटोमैटिक अपडेट उपलब्ध होगा, तो उसके साथ ऑटोमैटिक काम करने लगेगा।

ये भी पढ़ें : कंबोडिया में स्थित भगवान विष्णु को समर्पित एक हिंदू मंदिर, जानें महत्व और इतिहास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *