Good News: यूपी रोडवेज बसों में सफर हुआ सस्ता, मंत्री ने दी जानकारी
Good News: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के यात्रियों को बहुत बड़ा उपहार दिया है। सरकार ने शीतकाल में बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए किराया घटाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार में परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह ने जानकारी दी कि AC सेवाओं को भी लोगों के लिए लाभप्रद बनाने पर निर्णय लिया गया। सरकार के इस फैसले से शीतकाल में कम खर्च पर यात्रियों को सफर करने का सुविधा मिलेगा।
Good News: परिवहन मंत्री ने दी जानकारी
निर्णय के बारे में मंत्री ने बताया कि बसों के किराए में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी। वातानुकूलित 3 गुणा 2 सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपये, 2 गुणा 2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित स्लीपर क्लास का 2.33 रुपये, और वॉल्वो का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। संशोधित दरें 16 दिसंबर 2023 से प्रभावी हो जाएगी जो 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी।
ये भी पढ़ें- Income Tax: PayPal को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली राहत, ₹32.39 करोड़ टैक्स का है मामला