Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें कहां तक पहुंचा रेट

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिलता है। वहीं गोल्ड और सिल्वर के रेट कभी लुढ़क जाते है तो कभी बढ़ जाते हैं। वहीं शुक्रवार 9 दिसंबर को सोने और चांदी के भावों में तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.14 फीसदी तेजी लिए हुए है। वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) 0.68 फीसदी तेज हुई है।
आज क्या है सोने और चांदी के दाम
वहीं शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9:20 बजे तक कल के बंद भाव से 73 रुपये उछलकर 54,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं आज सोने का भाव 53,999 रुपये पर खुला है। इसके साथ ही एक बार भाव 54,201 रुपये पर चला गया। लेकिन, जल्द ही भाव थोड़ा गिरकर 54,060 रुपये हो गया है। हालांकि चांदी का भाव आज कल के बंद भाव से 456 रुपये बढ़कर 67,490 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी का रेट आज 67,362 रुपये पर ओपन हुआ था। इसके खुलते ही एक बार भाव 67,546 रुपये तक चला गया है। वहीं थोड़ी देर बाद यह गिरकर 67,490 रुपये तक पहुंच गया है।