सोना रिकॉर्ड कीमत पर, एक साल में 67 हजार रुपए तक जा सकता है दाम

Share

मंगलवार 28 नवंबर, यानी आज सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, 10 ग्राम सोना 458 रुपए महंगा हो गया है, जबकि इसका औसत मूल्य 61,895 रुपए है। इससे पहले, 4 मई को, सोना पूरी तरह से हाई पर था। तब प्रति 10 ग्राम की कीमत 61,646 रुपए थी।

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव सोने को सपोर्ट कर रहा है। अगले साल ये 10 ग्राम सोना 67 हजार रुपए तक पहुंच सकता है।

चांदी भी 75 हजार रुपये पार कर गई

चांदी में आज भी तेजी देखने को मिली है। यह 1,947 रुपए महंगा होकर 74,993 रुपए प्रति kg हो गया है। पहले 73,046 रुपए पर था। इस महीने चांदी की कीमत चार हजार से अधिक हो गई है।

नवंबर में सोने-चांदी में हुई वृद्धि

इस महीने सोने-चांदी की कीमतें बढ़ी हैं। 1 नवंबर को सोने की कीमत 60,896 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो अब 61,895 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, इस महीने चांदी की कीमत 4,168 रुपए बढ़ी है। नवंबर के पहले दिन, यह 70,825 रुपए प्रति किलोग्राम पर था, लेकिन अब 74,993 रुपए पर है।

ये भी पढ़ें: Share Market: आज शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 93 अंक बढ़कर 66,063 पर खुला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *