Global UPI: आज श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च होगा UPI, पीएम मोदी करेंगे लॉन्च
Global UPI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (12 फरवरी) श्रीलंका और मॉरीशस में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सर्विस का उद्घाटन करेंगे। इन सेवाओं को श्रीलंका और मॉरिशस में शुरू होने के बाद लोग दोनों देशों में इस्तेमाल कर सकेंगे।
हालाँकि, मॉरीशस के नागरिक भारत में भी UPI से भुगतान कर सकेंगे। वहीं भारतवासी दोनों देशों में UPI से भुगतान कर सकेंगे। फ्रांस ने भी UPI सेवा शुरू की है। अब लोग UPI से एफिल टावर के टिकट खरीद सकेंगे।
आज दोपहर 1:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च इवेंट होगा। इसमें पीएम मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ के साथ तीनों देशों के सेंट्रल बैंक के गवर्नर भी मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने नोटिफिकेशन के जरिए दी है।
Global UPI: PM भी मॉरिशस में RuPay कार्ड सर्विस लॉन्च करेंगे
PM मोदी मॉरिशस में UPI सेवा के साथ RuPay कार्ड भी लॉन्च करेंगे. इसके बाद, मॉरिशस के बैंक RuPay मैमेनिज्म पर बेस्ड कार्ड जारी कर सकेंगे। इससे दोनों देशों के लोगों को अपने देश में और बाहर इन कार्डों से मिलने वाली सेवाओं का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Gujrat: अमित शाह का आज गुजरात दौरा, 1500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप