सीएम धामी की राजपुर विधानसभा की जनता को सौगात, 257 करोड़ रूपए की योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर विधानसभा में लगभग 257 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम ने लगभग 7 करोड़ रूपए की लागत से पूरी हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में इंदिरा मार्केट के रिडेवलपमेंट के लिए सीएम ने भूमि पूजन किया। इस मौके पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल के साथ ही राजपुर विधायक खजानदास भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनका तय समय पर लोकार्पण किया जाएगा। सीएम ने कहा कि पहले से चल रही योजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा हो रही है, जिन योजनाओं पर काम की गति धीमी है उनका काम दूसरी कार्रदाई संस्थाओं को सौंपा जा रहा है जिससे निर्माण काम को तय समय पर पूरा किया जा सके। । सीएम ने कहा कि काम में गुणवत्ता हो, इसे भी सुनिश्चित किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठकों में इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। और इसे पूरा करने के लिए सभी विभाग रोड मैप बनाकर काम कर रहे हैं।