Ghaziabad: गोकशी की घटना में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने बागपत से किया गिरफ्तार

Share

Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना मुरादनगर (Muradnagar) पुलिस द्वारा गौकशी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को दि0 10/02/24 को जिला बागपत से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ पर बताया की घटना में प्रयुक्त छुरा सरना के जंगल में छिपाया है। बरामदगी हेतु रवाना हुए छुरा बरामदगी के बाद अभियुक्त द्वारा पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए भागने का प्रयास किया गया। जिससे जबाबी फायरिंग में अभियुक्त घायल।

Ghaziabad: अभियुक्त को पुलिस ने बागपत से किया गिरफ्तार

दिनांक 22.01.2024 को थाना मुरादनगर (Muradnagar) क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरना के जंगल में गौवंशी पशु के अवशेष पाये गये जो कि एक सनसनी खेज घटना थी। जिस घटना से आम जनता में भय का माहौल पैदा हो गया था तथा शान्ति व्यवस्था भंग होने जैसी स्थिति पैदा हो गयी थी। उक्त घटना को चुनौती के तौर पर मानते हुए 02 टीमों का गठन किया गया दि0 10/02/24 को अभि0 शोएब उर्फ काला पुत्र इकबाल निवासी मुरादनगर जिला बागपत से गिरफ्तार हुआ। थाने लाकर पूछताछ में बताया कि अपने अन्य तीन साथियों के साथ सरना के जंगल में गौकसी की थी और छुरा भी वही छिपाया है।

Ghaziabad: आज दि0 11/02/24 की रात्रि में थाना मुरादनगर (Muradnagar) पुलिस अभियुक्त शोएब उर्फ काला उम्र 20 वर्ष पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला धोबियान चुंगी नं0 3 थाना मुरादनगर गा0बाद को मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयोग किया गया। छुरा को सरना के जंगल में छिपाए गए स्थान पर खुद की निशांदेही से छुरा की बरामदगी हेतु ले गए। बताए गए स्थान से अभियुक्त द्वारा छिपाया गया छुरा बरामद कराया तथा तुरंत बाद अभियुक्त के द्वारा पुलिस की पिस्टल को छीनकर पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए भागने का प्रयास किया गया। जिस पर थाना पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी फायरिंग की जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हुआ है । पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को इलाज हेतु सीएचसी भेजा गया है ।

यह भी पढ़ें: Jaunpur: खुद सफाई कर DM ने जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने का लिया संकल्प

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *