Ghaziabad News: योगी सरकार का चलेगा बाण, बदलेगा गाजियाबाद का नाम

uttar pradesh government
Ghaziabad News: पीछले कई दिनों से गाजियाबाद का नाम बदलने को लेकर चर्चा हो रही थी। क्या अब गाजियाबाद का नाम भी बदलने वाला है? यह सवाल हर किसी के मन में कौतूहल पैदा कर रहा था। इसका जवाब आ चुका है। ख़बर है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब गाजियाबाद का नाम भी बदलने की ठान ली है। अब गाजियाबाद, गाजियाबाद के नाम से नहीं बल्कि किसी और नाम से जाना जाएगा।
‘दूधेश्वर नगर’ पर लगी मूहर
उत्तर प्रदेश में जिलों के नाम बदलने का सिलसिला अभी जारी है। अब गाजियाबाद जिले का भी नाम इस सूची में जुड़ गया है। नगर निगम की बोर्ड बैठक में जिले का नाम बदलने के लिए सदन की मंजूरी मिल गई है। इस दौरान सदन में प्रस्ताव पास होने पर भारत माता की जय के नारे लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: 16वीं मंजिल से मां ने मासूम बच्ची के साथ लगा दी छलांग, मौत
बता दें कि गाजियाबाद का नाम बदलने के लिए तीन अलग नामों का विक्लप रखा गया है। नाम बदलने के लिए गजनगर, हरनंदीनगर और दूधेश्वर नगर के नाम सामने आए हैं।
1976 में मेरठ से अलग हुआ था गाजियाबाद
सन 1,740 में मुगल शासन के वजीर गाजीउद्दीन ने गाजीउद्दीन नगर नाम से शहर बनाया था, बाद में नाम छोटा कर इसे गाजियाबाद कर दिया गया। 14 नवंबर 1976 को तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने गाजियाबाद को मेरठ से अलग कर जिला घोषित किया, लेकिन नाम नहीं बदला।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK