Georgia Meloni: इटली PM की सऊदी अरब को धमकी, कहा-‘हम इटली में नहीं होगे देंगे शरिया कानून लागू

Georgia Meloni: इटली PM की सऊदी अरब को धमकी, कहा-'हम इटली में नहीं होगे देंगे शरिया कानून लागू

Georgia Meloni: इटली PM की सऊदी अरब को धमकी, कहा-'हम इटली में नहीं होगे देंगे शरिया कानून लागू

Share

Georgia Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इस्लाम पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सऊदी अरब पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि कहा कि ‘हम इटली में शरिया कानून को लागू नहीं होने देंगे।’

‘यूरोप में इस्लाम को बढ़ावा देने प्रक्रिया चल रही है- जॉर्जिया मेलोनी

दरअसल इटली PM जॉर्जिया मेलोनी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘यूरोप में इस्लाम को बढ़ावा देने की एक प्रक्रिया चल रही है।’ जो यूरोप के शहरों के मूल्यों के खिलाफ है। मेलोनी ने कहा कि सऊदी अरब इटली में इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को आर्थिक मदद मुहैया करा रहा है। सऊदी को लेकर उन्होंने कहा कि उस देश में शरिया कानून लागू है।

जॉर्जिया मेलोनी ने क्या कहा?

वहीं इटली की पीएम ने आगे कहा,’इस्लामिक संस्कृति की एक निश्चित व्याख्या और हमारी सभ्यता के अधिकारों और मूल्यों के बीच अनुकूलता की समस्या है। यह बात छिपी नहीं है कि इटली के ज्यादातर इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को सऊदी अरब फंडिंग कर रहा है। और सऊदी अरब में शरिया लागू है और शरिया का मतलब है व्यभिचार पर पत्थर मारना, मजहब को छोड़ने पर मौत की सजा, समलैंगिकता के लिए भी मौत। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह प्रश्न पूछे जाने चाहिए, जिसका सामान्यीकरण नहीं किया जाना चाहिए।’

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/business/bank-merger-government-banks-merge-news-in-hindi/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *